Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सीहोर स्टेशन पर अब रुकेगी भोपाल आंबेडकर एक्सप्रेस

आदेश जारी, उद्घाटन के लिए नेता जी का इंतजार

भोपाल आंबेडकर एक्सप्रेस,ट्रेन,


शब्‍दघोष,भोपाल, 15 मार्च :सीहोर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सालों पुरानी मांग पूरी हो रही है। रेलवे ने आदेश जारी किया है कि अब भोपाल आंबेडकर एक्सप्रेस भी सीहोर स्टेशन पर रुकेगी।हालांकि, अभी तक इस नई स्थापना के उद्घाटन की तारीख का एलान नहीं किया गया है। इसका कारण उद्घाटन के लिए नेता (अतिथि) का समय नहीं मिल पा रहा है।

imp - किसानों को मिलेंगे सोलर कृषि पंप कनेक्शन

सीहोर रेलवे स्टेशन पर अभी 20 जोड़ी यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज है, जबकि 10 यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज अभी स्टेशन पर नहीं है। इसके साथ ही, वंदे भारत एक्सप्रेस का भी सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज सुनिश्चित नहीं हुआ है।रेलवे विभाग ने भोपाल आंबेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज के आदेश जारी किए हैं, लेकिन उसकी समय सारणी जारी नहीं हो सकी है क्योंकि उद्घाटन के लिए भोपाल के जिस नेता से समय मांगा जा रहा है, उनके द्वारा समय नहीं दिया जा रहा है।



#सीहोर, #स्टेशन, #भोपाल, #आंबेडकर, #एक्सप्रेस, #आदेश #Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #railway


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ