गुना, शब्दघोष। 6 भाइयों की एक बहन ने जनसुनवाई के माध्यम से गुहार लगाई है कि उसे अपने भाइयों से जान का खतरा है। अतः उसकी हिफाजत की जाए तथा भाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। गुना कलेक्टर को प्रस्तुत आवेदन में सिसोदिया कॉलोनी निवासी मुन्नी रजक ने बताया है कि वह अपने पिता की इकलौती पुत्री और 6 भाइयों की अकेली बहन है। उसका कहना है कि पिता कन्हैया राम रजक का देहांत हो चुका है उनका राधा कॉलोनी गुना में एक मकान है और बेहटा घाट में काफी जमीन भी छोड़ गए हैं। मुन्नी रजक पत्नी गजराज सिंह रजक का आरोप है कि उक्त सारी जमीन एवं मकान सभी भाइयों ने मिलकर अपने पुत्रों के नाम करा लिया है। उसने लिखित जानकारी दी है कि हरिराम बद्री प्रकाश शिवचरण कमल और सरनाम ने सरकारी कर्मचारियों से मिली भगत करके इस षड्यंत्र को अंजाम दिया है। इस बात को प्रमाणित करते हुए मुन्नी बताती है कि नियम अनुसार जो संपत्ति 3 महीने में नामांतरित होना थी वह केवल 20 दिनों में की जा चुकी है। अब एक ट्रैक्टर एमपी 08 h9947 शेष रह गया है। उसे भी बेचने का षड्यंत्र चल रहा है। मुन्नी की फरियाद है कि उक्त ट्रैक्टर को किसी अन्य के नाम हस्तांतरित करने से रोका जाए। फरियादी मुन्नी का कहना है कि अपना हक मांगने पर भाइयों द्वारा उसके साथ जानलेवा मारपीट की जा रही है। अतः उसकी अपने भाइयों से सुरक्षा की जाए एवं तत्काल प्रभाव से उनकी गिरफ्तारी की जाए।
#Guna #collector #sister sister #brother #police #crime #Ashok Rajak #Rajak samaj
0 टिप्पणियाँ