हाथरस, शब्दघोष। यहां के एक धार्मिक कार्यक्रम में बड़ा हादसा हुआ है। सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। इसमें करीब 87 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे बताई जा रहे हैं। इस हादसे में 150 से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं। अधिकांश आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। जिलाधिकारी आशीष कुमार पटेल ने बताया कि हाथरस में 50 से 60 शव लाए गए हैं। वहीं एटा सीएमओ के मुताबिक, अब तक वहां 27 शव पहुंच चुके हैं। शवों में 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल है। अभी तक कुल 87 लोगों की मौत हो गई है और करीब 150 लोग घायल है। घायलों को बस-टैंपों में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया है। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं साथ ही मौके पर कई थानों की फोर्स भी बुलाई गई है। हाथरस समेत पूरे इलाके में भोले बाबा काफी समय से सत्संग करवाते हैं। वह पहले पुलिसकर्मी थे और बाद में उन्होंने भोले बाबा का सत्संग शुरू किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 10 सालों से सत्संग चल रहा था। मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ के रत्तीभानपुर में सत्संग हो रहा था, सत्संग में करीब 5 से 10 हजार लोग जुटे हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक गर्मी ज्यादा होने स वहां भगदड़ मच गई। एक के ऊपर एक लोग भागने लगे, यह जानलेवा साबित हुआ। योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। अधिकृत जानकारी के अनुसार इस मामले में कार्यक्रम के आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।
#Hathras #up #Uttar Pradesh #accident #religion #Dharm #satsang #police #CM #chief minister #Yogi Adityanath #force #Bholenath #shabdghosh #Mohanlal Modi
0 टिप्पणियाँ