रायपुर। यहां के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरिया इलाके में चोरों ने ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाया और करीब 10 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची। टिकरापारा थाना पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।इससे पहले विधानसभा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग कालोनियों में चोरों ने धावा बोलते हुए तीन दिन के भीतर 15 लाख रुपये नकदी सहित सोने, चांदी और डायमंड की अंगूठी पार कर दी। तीन स्थानों में चोरी की घटनाएं हुई है, उनमें दो चोरी की घटना एक ही रात को हुई। घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें चोर ने अपने चेहरे को स्कार्फ से ढंका हुआ है। वह फिलहाल पुलिस की पकड़ा से बाहर है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पतासाजी जारी है। उल्लेखनीय है कि 28-29 जून की दरमियानी रात सकरी स्थित गैलेक्सी आईलैंड में चोरों ने रात 12 से दो बजे के बीच भारत तिब्बत सीमा पर तैनात असिस्टेंट कमांडेट दुष्यंत सिंह जायसवाल के घर धावा बोला और ढाई लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली। इसी दिन कालोनी में शारडा एनर्जी के असिस्टेंट मैनेजर दीपक कुमार वर्मा के घर चोरी की वारदात हुई। यहां 55 हजार रुपये नकदी सहित 1 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर चुरा ले गए। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
#Raipur #MP #CG #Chhattisgarh #mpcg #theft #loot #crime #gold #jewellers #jewellery #police #ShabdGhosh #Mohanlal Modi
0 टिप्पणियाँ