भोपाल, शब्दघोष। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संगठन पर्व की प्रक्रिया एक जुलाई मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रारंभ हुई। केंद्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव अधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक सुश्री सरोज पाण्डेय और राज्य निर्वाचन अधिकारी श्री विवेक नारायण शेजवलकर के समक्ष मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल का प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन-पत्र जमा कराया। इस परिदृश्य को देखकर दावा किया जा सकता है कि हेमंत खंडेलवाल ही भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री वीरेन्द्र कुमार, श्रीमती सावित्री ठाकुर, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, श्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रदेश शासन के मंत्री श्री राकेश सिंह, श्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं श्री कैलाश विजयवर्गीय की ओर से पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, वरिष्ठ नेता व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने।
परिणाम की घोषणा 2 जुलाई को प्रातः 11 बजे
राज्य निर्वाचन अधिकारी श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने बताया कि एक जुलाई को सायं 04ः30 बजे से 06ः30 बजे तक प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र जमा करने का समय निर्धारित किया गया था। इस अवधि में विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल का नामांकन जमा हुआ। नामांकन पत्र की जांच और नाम वापसी की समय अवधि रात 08ः00 बजे तक निर्धारित की गई थी। इसके पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एक नाम होने के कारण मतदान की स्थिति नहीं बनी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परिणाम की घोषणा दो जुलाई बुधवार को प्रातः 11ः00 बजे प्रदेश कार्यालय में की जाएगी। इस दौरान राष्ट्रीय परिषद के 44 सदस्यों के निर्वाचन के लिए भी आज नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा दो जुलाई को की जाएगी।
#BJP #Bhartiya Janata party #Hemant Khandelwal #Dharmendra Pradhan #Vishnu Datt Sharma #Vivek Narayan shejwalkar #Madhya Pradesh #Mohan Yadav #Bhopal #Jyotiraditya sindhiya #Mohanlal Modi #shabdghosh
0 टिप्पणियाँ