Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

sex scandal के आरोपी Prajwal revanna की court में पेशी। police हिरासत की मांग

बेंगलुरु, शब्दघोष। यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार निलंबित जेडीएस नेता व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को पुलिस आज मेडिकल के लिए बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल ले गई। मामले में जन प्रतिनिधि अदालत में एसआईटी की तरफ से पेश वकील ने बताया कि प्रज्ज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में अग्रिम जमानत याचिका का कोई मतलब ही नहीं बनता। बता दें, प्रज्वल ने कुल तीन मामलों में तीन अग्रिम जमानत याचिकाएं दायर की थीं। 

यह भी है दिलचस्प, अवश्य पढ़ें -
https://youtu.be/psULACJ9K4s?si=4YjOMQciXubSZlaN
भ्रष्ट स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले कलेक्टर के ट्रांसफर की साजिश!

मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने प्रज्वल रेवन्ना को सिटी सिविल कोर्ट में पेश कर उनकी हिरासत मांगी है। इसके अलावा कर्नाटक हाई कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना के पिता और जद (एस) नेता एचडी रेवन्ना की तरफ से दायर एक याचिका पर सुनवाई को 3 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। याचिका में यौन उत्पीड़न के आरोप में एचडी रेवन्ना और अन्य के खिलाफ केआर नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की गई है, जिसमें यौन उत्पीड़न पीड़िता का अपहरण का आरोप है। उल्लेखनीय है कि प्रज्ज्वल रेवन्ना ने विदेश यात्रा से लौटकर स्वयं को पुलिस के हवाले किया है
#Prajjaval revanna #sit #Bengaluru #Janata dal s #sex scandal #Bengaluru #ShabdGhosh #Mohanlal Modi #crime #police #rape

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ