Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

18 जिलों में आज खतरनाक heat stroke. बचाव के लिए yellow alert जारी

 भोपाल, शब्दघोष। आज ग्वालियर समेत 18 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. अधिकृत जानकारी के अनुसार ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, राजगढ़, गुना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं  मौसम विभाग ने राहतभरी जानकारी देते हुए बताया है कि इस भीषण गर्मी के प्रकोप से अब राहत मिलने वाली है और प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है.मध्य प्रदेश में हीट वेव और भीषण गर्मी का कहर जारी है. पूरा एमपी भट्टी की तरह तप रहा है और गर्मी की वजह से जीना मुहाल हो गया है. नौतपा के बीच गर्मी की वजह से प्रदेश में कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आयी है.आज ग्वालियर समेत 18 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है. 
यह भी दिलचस्प । जरूर पढ़ें-
पिता और मासूम भाई का मर्डर कर प्रेमी संग भागी नाबालिगा
http://www.shabdghosh.com/2024/05/murder-boyfriend-surrender.html

#Bhopal #shabdghosh #Gwalior #murena #Chambal #Bundelkhand #baghelkhand #heat stroke #Madhya Pradesh #nautapa #alert #Mohanlal Modi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ