यह भी दिलचस्प, इसे भी पढ़ें-
हीट स्ट्रोक को रोकने धारा 144 लागू
http://www.shabdghosh.com/2024/05/heat-stroke-144_30.html
मंगलवार को पुलिस को मुकुल और नाबालिग के हरिद्वार में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हरिद्वार पुलिस से जबलपुर पुलिस ने सम्पर्क किया। हरिद्वार की पुलिस ने नाबालिग को तो पकड़ लिया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर मुकुल वहां से भाग निकला। जिसके बाद जबलपुर पुलिस हरिद्वार पहुंची। पुलिस टीम ने वहां आश्रम में रूकने सम्बंधी दस्तावेजों को जब्त किया। वहीं आश्रम प्रबंधन के बयान भी दर्ज किए। जिसके बाद टीम नाबालिग को लेकर जबलपुर रवाना हुई। गुरुवार देर रात टीम जबलपुर पहुंची थी।मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले जबलपुर रेल मंडल के 52 वर्षीय हेड क्लर्क राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 9 वर्षीय बेटे तनिष्क की 14 और 15 मार्च की दरमियानी रात हत्या कर दी गई थी। इसमें इसी कॉलोनी के रेलवे अधिकारी के बेटे मुकुल को नामजद किया गया था। सीसीटीवी फुटेज से सामने आया था कि राजकुमार की नाबालिग बेटी भी मुकुल के साथ है। लेकिन पुलिस के हाथ दोनों ही नहीं लगे रहे थे। पुलिस के अनुसार मुकुल और नाबालिग ने पूरी तरह से हुलिया बदल लिया था।
0 टिप्पणियाँ