Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

rape किया MMS बनाया blackmail किया। सगाई हुई तो हथियारों की नोक पर kidnapping की वारदात! पुलिस फिर भी सुस्त

अशोक नगर, शब्दघोष। समुदाय विशेष के बदमाशों ने पहले लड़की का बलात्कार किया। उसका एमएमएस बनाया फिर ब्लैकमेल करते हुए कई बार बलात्कार किया। जब लड़की की सगाई अन्यत्र हो गई तो गुंडे हथियारों की नोक पर उसे किडनैप करने उसके घर तक पहुंच गए। इतना सब होने के बावजूद अशोक नगर जिले की पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठी रही। बजरंग दल द्वारा हंगामा खड़ा किए जाने के बाद कहीं जाकर फरियादियों की सुनवाई हुई और थाने में मामला दर्ज हो पाया। मामला कुछ इस प्रकार है। गुरुवार को देर शाम कालू उर्फ सलीम खान अपने कुछ साथियों के साथ तलवार और डंडे लेकर युवती के घर पहुंचा। आरोपी ने घर में घुसकर तलवार लहराते हुए लड़की को पकड़कर ले जाने का प्रयास किया। इसी बीच जब उसके पिता और भाई ने बदमाशों के इस कृत्य से उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने तलवार और लोहे की रॉड से उनपर हमला कर दिया। घटना में लड़की के पिता और भाई घायल बताए जा रहे हैं। लेकिन, चीख पुकार सुनकर घर के बाहर इक्ट्ठी भीड़ को जब आरोपियों ने देखा तो खुद की पिटाई का खतरा भांपकर आरोपी लड़की को छोड़कर मौके से भाग निकले। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पहले युवती के साथ दुष्कर्म भी किया था, जिसका वीडियो बनाकर आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। जानकारी ये भी है कि अश्लील वीडियो के आधार पर बदमाश युवती के साथ पहले कई बार दुष्कर्म कर चुका है। इस सनसनीखेज मामले में पीड़िता ने रोते हुए बताया कि, आरोपी ने उसके साथ कई बार गलत काम किया है। इसके बाद भी जब घर वालों ने उसकी मर्जी से उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी तो आरोपी अपने साथियों को लेकर घर आया और उसका अपहरण करके ले जाने लगा। पिता और भाई ने जब इसका विरोध किया तो उसने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की, दोनों के हाथ तोड़ दिए। 6 बजे उनके साथ पूरा घटनाक्रम हुआ। करीब 8 बजे से पहले उसका परिवार शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा, लेकिन करीब 6 घंटे तक टालमटोल करने के बाद रात करीब 1 बजे उनकी शिकायत दर्ज की गई। घटना अशोक नगर जिले के रामपुर इलाके की है। बताया जा रहा है कि आरोपी कालू उर्फ सलीम के खिलाफ पहले तो पुलिस ने केस दर्ज करने में आनाकानी की, लेकिन देर रात मामले के तूल पकड़ने के बाद कुछ हिंदू संगठन थाने पहुंचे, तब कहीं जाकर पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के अलावा उसके पिता और भाई के साथ हुई मारपीट का केस भी दर्ज किया। इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी कालू के अलावा जोधा, समीर और शाहरूख के खिलाफ आरोप पंजीबद्ध किया है। मामले के तूल पकड़ते ही केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने तत्काल दो अलग अलग प्रकरण दर्ज किये। साथ ही जानकारी ये सामने आई है कि पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है। फिलाहल, उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है। वहीं, मामले को लेकर अशोकनगर एसपी विनीत कुमार जैन का कहना है कि इस तरह दहशतगर्दी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 और धारा 341 के साथ साथ दूसरे केस में 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी दिलचस्प है इसे अवश्य पढ़ें-
सेक्स स्कैंडल के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना कोर्ट में पेश
http://www.shabdghosh.com/2024/05/sex-scandal-prajwal-revanna-court-police.html

#shabdghosh #Mohanlal Modi #Madhya Pradesh #MP #Ashok Nagar #Rampur #kidnap #rape #MMS #crime #police #engagement #Muslim #Shahrukh #jail

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ