Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

आंधी तूफान से 16 लोगों की मौत 75 घायल। मलबे से निकली कार में दो शव बरामद

मुंबई, शब्दघोष।  घाटकोपर के होर्डिंग हादसे में अबतक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीआरएफ ने बताया, होर्डिंग के नीचे फंसी कार से 2 और शव बरामद किए गए  हैं। होर्डिंग गिरने वाले स्थान पर राहत और बचाव अभियान अब भी जारी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने बताया है कि मृतक संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि हताहतों के जीवित मिलने की संभावना कम है। तेज हवाओं और बेमौसम बारिश के कारण सोमवार शाम घाटकोपर के छेदा नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिर गया था। होर्डिंग के नीचे फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार अभियान चला रही है। उसके साथ दमकल और पुलिस के कर्मी भी लगे हैं। अधिकारी ने बताया कि राहत-बचाव दल ने अब तक होर्डिंग के नीचे दबे हुए 89 लोगों को बाहर निकाला है. इनमें से 14 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। बुधवार को दो और लोगों के शव बरामद किये गये। जबकि 75 अन्य घायल हैं।

 #Mumbai #Ghatkopar #accident #cyclone #hoarding #police #NDRF #fire brigade #rainfall #petrol pump

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ