Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कमलनाथ की छिंदवाड़ा रैली: विकास और रोजगार का एजेंडा

छिंदवाड़ा में जनसभा में कमलनाथ ने गिनाए काम

Kamalnath, Chhindwara, Rally, Employment, Infrastructure, Roads, Highways, Farmers, Debt Waiver, Skill Development, Training Centers, Madhya Pradesh

शब्‍दघोष, भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव के लिए चौरई विधानसभा के गुमतरा गांव में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को गिनाया और लोगों को समझाया कि उनका प्राथमिकताओं में रोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सड़कों के निर्माण, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स की स्थापना और किसानों के कर्ज माफ करने जैसे कई कदम उठाए हैं। 

कमलनाथ ने लोगों को स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स और ड्राइविंग लर्निंग सेंटर्स की महत्वता पर जोर दिया और बताया कि यहां से पढ़ने वाले छात्र 60-70000 रुपए महीना कमा रहे हैं और अपने परिवार को सहारा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने छिंदवाड़ा में 6000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया और किसानों के कर्ज माफ किए। उन्होंने छिंदवाड़ा के लोगों को यह भी बताया कि उनकी सेवा का संकल्प अब भी अटूट है और वे आखिरी सांस तक उनकी सेवा करते रहेंगे।


#Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal  #Kamalnath #ChhindwaraRally #Employment #Infrastructure #FarmersDebtWaiver #MadhyaPradeshPolitics

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ