Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, 18 प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा

पैनल में हैं इनके नाम


शब्‍दघोष,भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी की घमासान शुरू हो गई है। इस मायने में, शुक्रवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज होगी। इस बैठक में 18 सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर विस्तृत चर्चा होगी। अभी तक मध्यप्रदेश में केवल 10 उम्मीदवारों का एलान किया गया है। जानकारों के मुताबिक, दूसरी सूची में बड़े शहरों के उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है। एक सीट को गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को कांग्रेस की ओर से दिया गया है। टिकट के मामले में, शुक्रवार को दिल्ली में सीईसी की बैठक होगी। 16 मार्च को कांग्रेस की उम्मीदवारों की दूसरी सूची का एलान किया जा सकता है।

  • मुरैना: सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू), पंकज उपाध्याय
  • इंदौर: स्वप्निल कोठारी, सत्यनारायण पटेल
  • खंडवा: अरुण यादव और किशोरी देवी शिवकुमार
  • राजगढ़: प्रियव्रत सिंह, चंदर सोंधिया
  • उज्जैन: महेश परमार, रामलाल मालवीय
  • विदिशा: शशांक भार्गव, अनुमा आचार्य
  • भोपाल: शयाम शंकर श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, जीपी माली
  • नर्मदापुरम: संजू शर्मा, आशुतोष चौकसे, देवेन्द्र पटेल, मनीष राय
  • बालाघाट: कंकर मुनाजरे, हीना कांवरे, अनुभा मुंजारे
  • गुना: विरेन्द्र रघुवंशी, जयवर्धन सिंह, के पी सिंह
  • ग्वालियर: प्रवीण पाठक, लाखनसिंह यादव, रामवेसक सिंह गुर्जर
  • झाबुआ: कांतिलाल भूरिया, हर्ष विजय गेहलोत
  • जबलपुर: तरुण भनोट, दिनेश यादव
  • दमोह: प्रताम सिंह लोधी, मनू मिश्रा
  • रीवा: अजय मिश्रा बाबा, अभय मिश्रा सेमरिया, राजेंद्र शर्मा
  • शहडोल: रमेश सिंह, फुंदेलाल मार्को
  • सागर: प्रभु ठाकुर, राजा बुंदेला
  • मंदसौर: विपिन जैन, स्वप्निल नाहटा
    #कांग्रेस, #केंद्रीय चुनाव समिति, #बैठक, #प्रत्याशी, #नाम, #चर्चा, #मध्यप्रदेश, #लोकसभा चुनाव, #तैयारी #electioon #congress #Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ