Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के नए गाने में सांपों के इस्तेमाल पर विवाद: पीएफए ने गुरुग्राम पुलिस को दी शिकायत”

गाने की शूटिंग: एनिमल वेल्फेयर बोर्ड की अनदेखीी, एल्विश यादव की सुरक्षा की मांग 

“एल्विश यादव और फाजिलपुरिया का गाना”


शब्‍दघोष, गुरुग्राम। यूट्यूब पर चर्चा के दो प्रमुख नामों, एल्विश यादव और फाजिलपुरिया, के नए गाने में सांपों के इस्तेमाल के मामले में मंगलवार को अधिकारियों को दी गई एक शिकायत ने देशभर में उत्तेजना और चर्चा का केंद्र बना दिया है। पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) संस्था के अधिकारी सौरभ गुप्ता ने चिट्ठी के माध्यम से यह दावा किया है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय जंगली जीव गिरोह से धमकियां मिल रही हैं। सौरभ गुप्ता ने चिट्ठी में यह लिखा है कि एल्विश यादव और फाजिलपुरिया ने अपने गाने में दुर्लभ प्रजाति के सांपों का व्यावसायिक तरीके से इस्तेमाल किया है। इस इस्तेमाल के खिलाफ उन्होंने पीपल फॉर एनिमल संस्था के साथ मिलकर गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि इस गाने के शूटिंग के दौरान एनिमल वेल्फेयर बोर्ड और प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं ली गई थी, न ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई थी।


“कोर्ट में सुनवाई: एल्विश यादव की सुरक्षा की मांग”

इस घटना के पश्चात, सौरभ गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय जंगली जीव गिरोह से आती धमकियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि उन्हें सोशल मीडिया पर भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनपर शिकायत वापस लेने का दबाव बना जा रहा है। इसके साथ ही, वह गुरुग्राम पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। एल्विश यादव की तरफ से उनके वकीलों ने मंगलवार को कोर्ट में पेश होकर उनकी सुरक्षा की मांग की। जस्टिस मनोज राणा की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अगली तारीख को 28 मार्च के लिए निर्धारित कर दी है।साल 2023 में फाजिलपुरिया और एल्विश यादव का गाना '32 बोर' लॉन्च हुआ था, जिसमें दसों सांपों का इस्तेमाल किया गया था, उनमें से कुछ दुर्लभ प्रजाति के थे। इसी के खिलाफ पीएफए ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी, जो शिकायत दर्ज नहीं करके सौरभ गुप्ता को कोर्ट की ओर रुखने पर मजबूर कर दिया। मंगलवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद, सौरभ गुप्ता ने चिट्ठी में लिखकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, गुरुग्राम के जिला एवं सेशन जज, और गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को इस मामले में सुरक्षा की मांग के साथ चिट्ठी भेजी है।


सांपों का इस्तेमाल का विरोध: इस मामले में सांपों के इस्तेमाल के खिलाफ उठाए जा रहे सवालों के बीच पूरे देश में चर्चा हो रही है। इस घटना के चलते एक नई बहस का नाम बना है, जिसमें एनिमल राइट्स के पक्षधरों और कल्चरल एरिया के समर्थकों के बीच मार्गदर्शन हो सकता है। इस मामले में समझौता की कोशिशें भी देखी जा रही हैं, ताकि मामला विवादमय न बने और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ