Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कुत्तों के शिकार मासूम की लिक्विड डाइट शुरू

निगम नेता प्रतिपक्ष बोलीं-दोषियों पर स्नढ्ढक्र हो; नसबंदी करने वाली कंपनी ब्लैक लिस्टेड की जाए

कुत्तों के हमले से घायल, हुमेर, कुत्तों के शिकार

शब्‍दघोष, भोपाल: भोपाल की राजधानी में कुत्तों के हमले से घायल हुमेर को अब लिक्विड डाइट दी जा रही है। उसकी शांति के लिए निगम नेता प्रतिपक्ष ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और नसबंदी करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की बात कही है।मासूम हुमेर अब कमला नेहरू हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हैं। उन्हें मंगलवार की रात कुत्तों ने हमला किया था और इसके चलते उनका जबड़ा बुरी तरह से जख्मी हो गया था।

imp - भूमिपूजन समारोह: राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर लाखों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ

नेता प्रतिपक्ष जकी ने निगम कमिश्नर को लेटर लिखा है, जिसमें बच्चे के परिजनों के इलाज के लिए मुआवजा राशि देने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

 निगम के अधिकारियों ने बताया है कि डॉग लवर्स को समझाया जाएगा कि बच्चों के खेलने के स्थानों में कुत्तों को खाना न दें। इसके अलावा, डॉग लवर्स पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी।


#Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #हुमेर #कुत्तों के हमले #कमला नेहरू हॉस्पिटल 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ