Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

अयोध्या से आये अक्षत कलश के पीले चावल देकर हर हिन्दुओं से अयोध्या जाने का आव्हान

भोपाल 6 नवंबर 2023 , प्रान्त मंत्री श्री राजेश जैन जी ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी मैं नूतन मंदिर मे श्री रामलला विराजमान होगे , उसी निमित्त अयोध्या जी से प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण हेतु पूजित *अक्षत कलश* लेकर आज  6 नवंबर 2023 को हमारे प्रान्त के प्रतिनिधि भोपाल पहुंचे ।

जिसकी अगवानी श्री के एल शर्मा प्रान्त कार्याध्यक्ष, श्री खगेन्द्र भार्गव प्रांत संगठन मंत्री , भोपाल मैं निवासरत प्रांतीय पदाधिकारी , भोपाल विभाग , जिलों के प्रमुख दायित्व वान कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर की  । 

अयोध्या जी से पधारे पूजित अक्षत कलश को भोपाल रेलवे स्टेशन से यात्रा के रूप में लेकर सभी कार्यकर्ता  गुफा मंदिर पहुंचे। जहाँ पूजित अक्षत कलश को गुफा मंदिर के पूज्य संत श्री रामप्रवेश दास जी महाराज को सोपा गया।

आगामी योजना में दिनांक 15 दिसम्बर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक,  पूजित अक्षत कलश के पीले चावल , आमंत्रण पत्र और नव निर्मित मंदिर का चित्र,  जन-जन तक पहुंचाने का अभियान प्रारंभ होगा।

 इस अभियान मैं विहिप प्रत्येक ग्राम, बस्ती तक पहुंच कर , प्रत्येक हिंदू को पीले चावल दे कर अयोध्या में श्रीरामलला के नूतन मंदिर मैं प्राणप्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आने का आमंत्रण देंगे । विहिप सम्पूर्ण हिन्दू समाज से आग्रह करती है कि 22 जनवरी 2024 को श्रीरामलला की नूतन मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा होगी , तब हम सभी यह कार्यक्रम समूह मैं देखे, सभी  मंदिरों में भव्य आरती हो। उस दिन दीपावली जैसा वातावरण संपूर्ण नगर , ग्राम , बस्ती में तैयार हो। हर घर में भगवा पताका, रंगोली , लाईटिंग, आतिशबाजी, एवं दीप जला कर सम्पूर्ण प्रान्त मैं उत्सव का वातावरण बने,  ऐसा सभी से आवाहन करते है  ।
#Ram Mandir #Ayodhya #Bhopal #gufa Mandir #Vishva Hindu Parishad #VHP #RSS #rashtriy Swayamsevak Sangh #Peele chawal 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ