Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर एक का अपहरण,आप की ममता मीना पर आपराधिक मामला दर्ज

भोपाल। चंबल और मालवा के प्रवेश द्वार पर स्थित चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव हिंसा व तनाव के बीच घिरता जा रहा है। यहां की आप प्रत्याशी ममता मीना पर हमला मारपीट और अपहरण के आरोप लगे हैं । उन पर और उनके पति रघुवीर मीणा सहित 12 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया गया है। राजगढ़ जिले के सुठालिया और चाचौरा थाने में दर्ज मामले के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता पहलवान सिंह, भीमा सोलंकी, लखन मीणा और सुरेंद्र मीणा पार्टी प्रत्याशी प्रियंका मीणा के पक्ष में चुनाव प्रचार करके उकावद और मधुसूदन गढ़ से बीनागंज वापस लौट रहे थे। दरमियानी रात को लगभग 3:00 बजे जब उनकी गाड़ी परसाना के आगे ताखेड़ी गांव के पास पहुंची तो एक कार ने तेजी के साथ उनके वाहन को ओवरटेक किया और ग्राम लालपुरिया के मोड पर रोक लिया। जल्दी ही वहां पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ममता मीना, उनके पति पूर्व आईपीएस रघुवीर सिंह मीणा लगभग एक दर्जन लोगों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया तथा उन्हें भाजपा प्रत्याशी प्रियंका मीणा का चुनाव प्रचार करने से बाज आने की हिदायत दी। एतराज करने पर ममता मीना, रघुवीर मीणा और उनके साथ मौजूद लोगों ने फरियादी पहलवान सिंह व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि ममता मीना भाजपा कार्यकर्ताओं में से एक सुरेंद्र मीणा को जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गईं। जिसका कोई अता पता नहीं है।
उपरोक्त शिकायत पर पुलिस ने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ममता मीना, उनके पति पूर्व आईपीएस रघुवीर सिंह मीणा, पुत्र आकाश मीणा के साथ मनोज बीना गांव, रामू अजगरी, भारत सिंह अजगरी, रामू शर्मा लाखोरी, नेमी मीणा पटौदी, समंदर सिंह, श्याम मीणा बड़ोदिया, जीतू मीणा गादेर और पप्पू मीणा डीतलवाड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका मीणा ने चुनाव आयोग और पुलिस से मांग की है कि चुनाव में हिंसा फैला रहीं आप प्रत्याशी ममता मीना का फॉर्म निरस्त किया जाए। ममता मीणा सहित उनके हमलावर साथियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृत किए गए सुरेंद्र मीणा को सही सलामत बरामद किया जाए।
#chachauda #election 2023 #election 2024 #Mamta Mina #Raghuvir Singh Meena #Priyanka Meena #shivnarayan Meena #Lakshman Singh #Digvijay Singh #manna Singh Meena #Devendra Singh Raghuvanshi #binaganj #Guna #kumbhraj #madhusudangarh #Rajgarh #byavara Rajgarh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ