Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बदमाशों का पता देने पर इनाम

दो प्रकरणों में नगद इनाम की घोषणा
विदिशा। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा फरार अज्ञात आरोपी के दो प्रकरणों में सूचना देने वालो को ढ़ाई-ढ़ाई हजार रूपए की नगद राशि देने की उद्घोषणा की हैै। सूचनाकर्ता चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक शुक्ला के द्वारा जारी इनाम उदघोषणा आदेश में उल्लेख है कि थाना शमशाबाद में दर्ज अपराध क्रमांक 359/23 का फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने पर ढाई हजार रूपए तथा थाना सिरोंंज में दर्ज अपराध क्रमांक 506/2023 के फरार दो आरोपी बन्ने बेलदार, पुत्र मुंशी खां बेलदार उम्र 45 साल, निवासी चौडाखेडी थाना सिरोंज और शाहिद खां पुत्र यासीन खां उम्र 38 साल निवासी ग्राम महू थाना सिरोंज की सूचना देने वाले को ढाई हजार रूपए की नगद राशि इनाम देने की घोषणा की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ