Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

करैरा में नवीन रेत का अवैध उत्तखन्न शुभारंभ

बाहरी गुंडों रेत माफियाओं ने डाला  करैरा में डेरा
चितारी घाट, कल्याणपुर, दौनी, रौनीजा, लमकना, चौतरफा अवैध उत्तखन्न प्रारंभ
 करैरा। प्रशासन की मिलीभगत से नवीन रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत उत्तखन्न एवं रेत परिवहन का संचालन प्रारंभ कर दिया है। रेत माफियाओं द्वारा विधिवत रेत नाके भी प्रारंभ कर दिए है जहाँ बाहरी गुंडे भी बैठे दिखाई दे रहे है । आखिरकार प्रशासन ने आंख में पर्दा डालकर रेत माफियाओं को कैसे छूट प्रदान कर दी । इन गुंडों के पास न रॉयल्टी है और न ही कोई परमीशन लेकिन यह हफ्ता वसूली पर उतर आये है इनका मुख्य उद्देश्य करैरा में गुंडागर्दी प्रथा को  बढ़ावा देना है ।  चितारी घाट,कल्याणपुर ,दबरा सानी ,दौनी,लमकना ,रौनीजा हर जगह एल एंड टी मशीनों से उत्तखन्न हो रहा है वही चितारी पर 4-4 पनडुब्बी दिन रात नदी में रेत निकालने में लगी है । इन बाहरी गुंडे रेत माफियाओं से ग्रामीण जनता त्रस्त है इनसे गुंडागर्दी का माहौल निर्मित हो रहा है वही आचार सहिंता हटने के बाद यह गुंडे अवैध हथियारों के साथ भी गुंडे नाके संचलित करेंगे वहां रोजाना रेत टैक्टर बालो से 1000 से 2000 तक गुंडा टैक्स वसूलेंगे । जिसका बटौना पूरे जिले में बटेगा ।
#karera #Shivpuri #ret Mafia #send Mafia #transportation #Anti social element #terrorism #illegal arms #Gunda tax

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ