Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने किये भोपाल महानगर के चौराहों के निरीक्षण


*ट्रैफिक जाम एवं अव्यवस्था से निजात पाने इन चौराहों का होगा चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण*
*चौराहों के अवैध अतिक्रमण हटाये जायेंगे*
*फ्री लेफ्ट टर्न का चलाया जायेगा अभियान*
*नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी को प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के दिये निर्देश*

भोपाल। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मंगलवार की सुबह नेहरू नगर चौराहा, रंगमहल चौराहा, बागसेवनिया चौराहा, दानिश चौराहा एवं बिट्टन मार्केट चौराहा का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री फ़्रेंक नोबल ए, एडीएम श्री हरेन्द्र नारायण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के बाद कहा कि इन चौराहों पर आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है जिससे उत्पन्न अव्यवस्था के चलते कई बार हादसे भी देखे गये है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिये चौराहों का चौड़ीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने एवं जाम की समस्या से निजात पाने के लिये यह आवश्यक है।
#Bhopal #collector #IAS #Ashish Singh #traffic #signal #circle #traffic management #encroachment #PWD #municipal corporation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ