Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

gajraj Lodhi और उसके परिवार की अपहरण पश्चात हत्या की आशंका, आंदोलन होगा

 14 दिन से लापता गजराज लोधी परिवार की गुमशुदगी पर गंभीर सवाल 
अपहरण और हत्या की आशंका : जीतू पटवारी

भोपाल, शब्दघोष। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अशोकनगर जिले के मूडरा/मुंगावली क्षेत्र में गजराज लोधी, उनके भाई रघुराज लोधी और पूरे परिवार की रहस्यमय गुमशुदगी को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। 
श्री पटवारी ने यह भी बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह स्वयं गांव में जाकर परिजनों से मिले थे। परिवारजनों ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही गजराज और रघुराज लोधी अपने पूरे परिवार के साथ लापता हैं।"
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह मामला अब सिर्फ एक व्यक्ति या परिवार का नहीं रहा, बल्कि यह मध्यप्रदेश की भयावह कानून व्यवस्था, माफिया तंत्र और सरकार की तानाशाही मानसिकता को उजागर करता है।
14 दिन बीत चुके हैं, पूरा परिवार लापता है — क्या सरकार जानबूझकर सच्चाई दबा रही है?
श्री पटवारी ने कहा कि गजराज लोधी ने खुद बताया था कि उनके साथ मारपीट हुई ,उन्हें मल खिलाया गया, मोटरसाइकिल छीनी गई, धमकाया गया। इसके वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं। वह लगातार 15 दिनों तक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटते रहे, न्याय की गुहार लगाते रहे — लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी।"
जब मैंने इस घटना की ओर सरकार का ध्यान दिलाया, तो सरकार की तानाशाही इतनी बढ़ गई कि मुझ पर ही FIR दर्ज करवा दी गई। पीड़ित को न्याय नहीं मिला, बल्कि उसे अपराधी बना दिया गया — यह कैसा न्याय है?"
क्या मध्यप्रदेश माफियाओं का गढ़ बन चुका है?
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं, लेकिन आपकी पार्टी की सरकार में यहाँ महिलाओं से बलात्कार, आदिवासियों पर अत्याचार, किसानों की आत्महत्याएं और माफियाओं का बोलबाला है। आप बताइए, जब एक पीड़ित न्याय माँगने जाए, तो उसे ही साजिशन फँसाया जाएगा? क्या गजराज लोधी और उनका परिवार अगवा कर लिए गए हैं या उनकी हत्या कर दी गई है?
श्री पटवारी ने सरकार से सवाल किया, क्या यह अपहरण है या सुनियोजित हत्या? क्या सरकार सच्चाई छुपा रही है? यदि नहीं, तो अब तक परिवार कहां है? उन्हें सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा?"
कांग्रेस की चेतावनी
श्री पटवारी ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस इस मामले को अब यूँ ही दबने नहीं देगी। यदि सरकार ने तत्काल कोई कदम नहीं उठाया, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी और विधानसभा में भी इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाया जाएगा।
#Congress #Jeetu patwari #Digvijay Singh #Ashoknagar #mungavali #Mundera #murder #kidnap #BJP #MP government #Narendra Modi #Madhya Pradesh #ShabdGhosh #Mohanlal Modi #gajraj Singh Lodhi 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ