Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा के मण्डलो में हुआ बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

मुख्य अतिथि माननीय रोडमल नागर और प्रियंका पैंची ने उत्साह से लियाभाग 

भाजपा, बूथ कार्यकर्ता, सम्मेलन, राजमहल, राष्ट्रहित, उत्थान, नेतृत्व, जनकल्याण, विकास

शब्‍दघोष: विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा के अंतर्गत मधुसूदनगढ़, मृगवास सहित कुंभराज में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी माननीय रोडमल नागर,चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रियंका पैंची ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सदैव राष्ट्रहित को प्राथमिकता मे रखते हुए अपने कार्य करता है। देश हित मे कार्य करने वाली पार्टी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है। जहाँ जातिवाद या वंशवाद नहीं चलता है। यही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहाँ बूथ अध्यक्ष पार्टी का नेतृत्व करता है I  प्रधानमंत्री जी समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत है। प्रदेश मे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार के सुशासन और विकास की नीति और जनकल्याण के कार्यो से आमजन का भाजपा पर विश्वास बढ़ा है। प्रदेश को ना सिर्फ अपराधियों से मुक्त किया बल्कि उनकी अवैध सम्पतियो को भी जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि राममंदिर , धारा 370 व 35ए को खत्म करने और कोरोना काल मे 80 करोड़ देशवासियों को निशुल्क खाद्यान्न और सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने पर सराहनीय कार्य करने के लिए जनता मुक्तकंठ से माननीय प्रधानंमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री जी के नेतृव में चल रही भाजपा सरकार की प्रंशसा कर रही है। राज्य की भाजपा सरकार ने अपराध मुक्त, भयमुक्त, दंगा मुक्त शासन देकर प्रदेश में विकास की गति को आगे बढ़ाया है। ईमानदार, स्वच्छ, पारदर्शी, शासन व्यवस्था के तहत समाज के हर वर्ग गरीब, किसान दलितों पिछड़ों को आगे बढ़ाने के साथ ही सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे को चरितार्थ किया है। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, उज्जवला योजना, हो या मुफ्त गैस सिलेंडर हो सभी में बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है।इस दौरान लोकसभा संयोजक दीपेंद्र सिंह चौहान, बूथ प्रबंधन समिति प्रभारी राधेश्याम पचवारिया, जिला उपाध्यक्ष प्रबलप्रताप सिंह राजपूत, तीनो मंडलों के मण्डल अध्यक्ष सहित बूथ प्रबंधन समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


#बूथ_कार्यकर्ता_सम्मेलन #चाचौड़ा_विधानसभा #भाजपा #राष्ट्रहित #सुशासन #विकास #नरेंद्र_मोदी #मोहन_यादव #जनकल्याण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ