Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

OMG ! 200 से ज्यादा doctors निकले थे morning walk पर, पहुंच गए BJP में , कैसे ?


डॉक्टर, भाजपा, कांग्रेस, स्वागत, राजनीति, कटनी, खजुराहो

शब्‍दघोष,कटनी, 10/04/2024: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में कटनी के माधव नगर में स्थित जागृति पार्क में एक आम से दिन के दौरान व्यापक मॉर्निंग वॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख डॉक्टर और ध्यान योग केन्द्र के संचालक डॉ. ब्रह्मा जसूजा, डॉ. राजेंद्र गुप्ता, और डॉ. वंदना गुप्ता समेत 200 से अधिक डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने इस अवसर पर सभी नेताओं का स्वागत किया और उन्हें पार्टी का अंगवस्त्र पहनाया। यहां उपस्थित डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया।  


 #डॉक्टर #भाजपा #कांग्रेस #खजुराहो #स्वागत #राजनीति  #doctor #BJP #VD Sharma #doctor #membership #election


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ