शब्दघोष, भोपाल। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने बताया है कि 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा खजुराहो, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान विदिशा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह सतना, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी सतना, प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय धार, श्री प्रहलाद पटेल सिवनी-मालवा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी नरसिंहपुर व रायसेन के प्रवास पर रहेंगे।
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 अप्रैल को शाजापुर एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रवास पर रहेंगे। डॉ. यादव प्रातः 10.40 बजे शाजापुर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी श्री महेन्द्र सोलंकी का नामांकन-पत्र दाखिल कराएंगे एवं दोपहर 12.40 बजे पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया को नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। आप सायं 7 बजे भोपाल में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर जनसंपर्क करेंगे।
- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 22 अप्रैल को खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। श्री शर्मा दोपहर 2 बजे कटनी जिले के ग्राम लखापतेरी, दोपहर 2.15 बजे ग्राम जरवाही, दोपहर 2.30 बजे निवार मेन बाजार में नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क, दोपहर 3.30 बजे ग्राम तखला तथा दोपहर 3.40 बजे ग्राम इमलिया में जनसंपर्क करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा सायं 4.15 बजे चांवला चौक माधव नगर में जनसंपर्क, सायं 4.30 बजे सिंधु भवन में सामाजिक बैठक एवं सायं 5.30 बजे बस स्टेण्ड ऑडिटोरियम में नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करने के पश्चात् वैश्य, पिछड़ा वर्ग, ब्राम्हण व जैन समाज की बैठकों में शामिल होंगे।
- पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 22 अप्रैल को नर्मदापुरम, राजगढ़ एवं विदिशा लोकसभा क्षेत्र में 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह 22 अप्रैल को दतिया एवं ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे।
- भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी 22 अप्रैल को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे।
- प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय 22 अप्रैल को धार जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान आप धार जिले में जनसभाओं एवं बैठकों को संबोधित करेंगे।
- प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद पटेल 22 अप्रैल को सिवनी-मालवा में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
- पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी 22 अप्रैल को नरसिंहपुर, रायसेन जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान आप दोपहर 2 बजे तेन्दूखेडा एवं दोपहर 3 बजे उदयपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ