ई-कार्ट सेवा का पहला ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया
शब्दघोष, भोपाल, मध्य प्रदेश। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय ने अपनी स्थापना के 47 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में आगंतुकों के लिए नई सौगात पेश की है। संग्रहालय के दोनों प्रवेश द्वार से बैटरी से चलने वाली ई-कार्ट शुरू होने वाले हैं। इनका पहला ट्रायल सफलता पूर्वक किया गया है और अब इनका विधिवत संचालन 20 मार्च से आरंभ होगा।
संग्रहालय के निदेशक प्रो अमिताभ पांडेय ने बताया कि संग्रहालय में ट्रायल के लिए आठ ई- कार्ट दौलत राम इंडस्ट्री, मंडीदीप से आए थे। इसके बाद विधिवत निविदा जारी कर कंपनियों से प्रपोजल मंगाए जाएंगे और प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीपीपी मोड पर ई-कार्ट का संचालन किया जाएगा।
#Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #Bhopal
#Congress #IndiraGandhiRashtriyaManavSangrahalaya #ecart
0 टिप्पणियाँ