Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Jharkhand के पूर्व CM Hemant Soren की भाभी Sita Soren ने BJP ज्वाइन की। jmm छोड़ी

शब्दघोष रांची। झारखंड में आज अचानक ही सियासी हलचल तब तेज हो गई जब झाखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन भाजपा में शामिल हो गईं। उन्होंने विधायक पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। सीता सोरेन ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा और अपने विरुद्ध गहरी साजिश का आरोप भी लगाया‌। इस बीच अचानक तेज हुई सियासी गहमागहमी के बीच सीता सोरेन और उनकी दो बेटियों जयश्री और राजश्री के बीजेपी में शामिल होने की खबर भी सामने आ गई। बता दें कि सीता सोरेन शिबू सोरेन के दिवंगत बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी और मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन की भाभी हैं। अब सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन के दुमका से चुनाव लड़ने की खबर आ रही है। सीता सोरेन ने पार्टी में अनदेखी और उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है। पूर्व से ही खबरें मिल रही थी कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन के परिवार में खटपट चल रही है। पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा पर हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन आपत्ति जताई थी, जिसके बाद कल्पना सोरेन की जगह चंपाई सोरेन को हेमंत सोरेन के बाद झारखंड का सीएम बनाया गया था। बताया जाता है कि तब से ही लगातार सीता सोरेन के भी कड़े रुख की खबरें आ रहीं थीं। विधान सभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा, कि उनके पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद से ही उनके और उनके परिवार की उपेक्षा हो रही थी। पार्टी और परिवार के सदस्यों ने उन्हें अलग-थलग कर दिया था, जो उनके लिए काफी पीड़ा दायक था। उन्होंने लिखा कि उन्हें उम्मीद थी कि स्थितियां सुधरेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

#Hemant Soren #Shibu Soren #Sita Soren #Ranchi #Jharkhand #jmm #Jharkhand Mukti morcha #BJP #election 2024 #shabdghosh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ