शब्दघोष भोपाल। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बावजूद कांग्रेस में टूट का सिलसिला अभी तक जारी है। यदि गौर से देखें तो लगभग हर दिन ही कोई न कोई कांग्रेस का नेता बीजेपी की सदस्यता ले रहा है। उल्लेखनीय है कि आज करीब 60 से अधिक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। जो लोग भाजपा में आए उनमें सबसे खास पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सैयद जाफर हैं। कांग्रेस छोड़कर आने वाले सभी नेताओं को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा ने सदस्यता दिलाई। सैयद जाफर ने अपने साथियों के साथ भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ली। ज्ञात हो कि बड़े नेता कांग्रेस को टूटने से नहीं रोक पा रहे । भारतीय जनता पार्टी ने आज मालवा की कांग्रेस में सेंध लगाई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गढ़ उज्जैन के अलावा, रतलाम से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। पथरिया से कांग्रेस नेता मनीष द्विवेदी, दिनेश श्रीधर सहित रतलाम के 64 कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की । इसके अलावा दमोह, रीवा से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने बीजेपी का दामन थामा। इन घटनाओं को देखने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस में अपराध अफ्रीका माहौल बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ