Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ईडी सीबीआई आयकर विभाग और चुनाव आयोग भाजपा के अनुषांगिक संगठन : के के मिश्रा

भोपाल कांग्रेस के स्पोक पर्सन और वरिष्ठ नेता के के मिश्रा ने ईडी सीबीआई और आयकर विभाग को भारतीय जनता पार्टी का अनुषांगिक संगठन करार दिया है। अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा है कि अब इनमें चुनाव आयोग का नाम भी जुड़ गया है। अपने हकीकत ट्विटर हैंडल पर के के मिश्रा ने सवाल उठाए हैं कि पनौती शब्द पर चुनाव आयोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस थमा देता है। लेकिन जब भाजपाई चुनावी सभाओं में उन्हें मूर्खों का सरदार कहा जाता है तब चुनाव आयोग एक्शन क्यों नहीं लेता? श्री मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उसे बयान पर भी आपत्ति दर्ज कराई है जिसमें वे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहते हैं कि कमल के फूल वाला बटन ऐसे दबाव जैसे उन्हें (कांग्रेसियों को) फांसी दे रहे हों। अपने इस आप को पुख्ता करते हुए उन्होंने अखबार की वह कटिंग भी ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की है जिसमें इस आशय की हेडिंग के साथ खबर का प्रकाशन हुआ है। कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग के इस व्यवहार को पक्षपात पूर्ण बताया है और कहा है कि चुनावी ड्यूटी में लगे अनेक शासकीय कर्मचारियों को डाक मत पत्र मुहैया नहीं कराए गए। क्या इस बाबत चुनाव आयोग कुछ करेगा भी या नहीं।
#Congress #Inc #Indian National Congress #Rahul Gandhi #pradhanmantri #prime minister #Narendra Modi #panauti #murkhon ka sardar #election commission #income tax department #income tax #CBI #Ed #KK Mishra

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ