Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

अपहृत बालिका को विदिशा में किया रेस्क्यू

विदिशा। मंगलवार की रात पातालकोट एक्सप्रेस में एक बालिका के अपहरण की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी और हिंदू चेतना सेवा समिति के सदस्यों द्वारा विदिशा रेलवे स्टेशन पर पातालकोट के रूकने पर उसमें से एक 12 वर्षीय बालिका को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। बाद में महिला पुलिस, बाल कल्याण समिति के सदस्य और अन्य लोगों की मदद से बालिका की काउंसलिंग की गई। जिसमें बालिका ने स्कूल जाते समय दो व्यक्तियों द्वारा उसका अपहरण करने की बात बताई। देर रात होने के चलते बालिका को गुलमोहर सेंटर में रखा गया तो वहीं बुधवार को बाल कल्याण समिति के सामने उसे प्रस्तुत किया गया और उसके बाद छिंदवाड़ा से आए उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ