Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

6साल का नन्हा असद बना श्रीकृष्ण



 पिछोर। क्षेत्र के आर्यन्स पब्लिक स्कूल में मन को लुभाने वाला एक नजारा देखने को मिला जहां दीपावली उत्सव मनाए जाने के दौरान विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था इस प्रतियोगिता के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले 6 साल के नन्हे बालक असद ने अपने माता-पिता से जिद की के वह फैंसी ड्रेस कंपटीशन के दौरान भगवान श्री कृष्ण का रूप धारण करेगा, इसके बाद हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देते हुए बच्चे के अभिभावकों ने सहर्ष बच्चे की जिद को स्वीकारा और असद ने धारण किया भगवान श्री कृष्ण का रूप।
देश में विभिन्न कर्म के चलते भले ही मन में खाईयां गहरी हों लेकिन शुक्र है कि आज भी नन्हे बच्चे इस दुर्भावना से दूर हैं और समय-समय पर बच्चों की यह जिद और चंचल स्वभाव बड़ों के बीच भारती दूरियों को भी कम करने में कामयाब हो जाती हैं। बता दें कि असद डबरा के  पिछोर का निवासी है असद के पिता आसिफ खान पेशे से पत्रकार हैं और समय-समय पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करने के लिए चर्चित रहते हैं।बच्चे का यह रूप वाकई मन को लुभाने वाला है और कहीं ना कहीं समाज के लिए दीपावली का एक बेहतरीन तोहफा और एकता का संदेश है
#Krishna #Hindu Musalman #Musalman #Hindu #school #Gwalior #pichhor #education 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ