गुना, शब्दघोष। एडिशनल एस.पी. मानसिंह के बंगले पर गोली लगने से उनका वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना लगभग 11 बजे की बताई जाती हैं। जानकारी अनुसार एडिशनल एसपी मानसिंह के गनमेन संतोष रघुबंसी अपनी सर्विस पिस्टल की सफाई रोज की तरह कर रहा था। सफाई के दौरान उसमें एक राउंड सफाई करते समय ट्रिगर दबने से चल गया। जो सामने खड़े एडिशनल एसपी के ड्राइवर महेश धाकड की जांघ में लगा और राऊंड जांघ के आर-पार है गया ! उसको तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद जिला अस्पताल में कलेक्टर_एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और ड्राइवर की हालत को परखा। बाद में मीडिया से चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा ने बताया कि उनके एडिशनल एसपी मानसिंह के बंगले पर उनका गनमैन संतोष रघुबंसी अपनी आर्म्स की सफाई कर रहा था। लोडिंग के दौरान पिस्टल से गोली अचानक चल गई, जो सामने ड्राइवर महेश धाकड के पैर में लगी हैं। जिनका इलाज हो रहा ही,जो अब वो खतरे से बाहर हैं।
#shabdghosh #police #Mohanlal Modi #fire #pistol #firing #driver #SP #additional SP #casualty #collector #Guna
0 टिप्पणियाँ