Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Olympic से बाहर हुई Vinesh Phogat. उम्मीद थी India को gold मिलेगा

नई दिल्ली, शब्दघोष। भारतीय खेल प्रेमियों को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब ओलंपिकखेलों में भारतीय पहलवान विनेश फगाटको गोल्ड मेडल मैच के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वह मैच नहीं खेल पाएंगी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से खबर मिल रही है कि वह वेट के दौरान 50 किलोग्राम से लगभग 100 ग्राम अधिक निकलीं। एक भारतीय कोच ने कहा- आज सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस तरह से भारत की उम्मीदों ने दम तोड़ दिया है। जब से उन्होंने फाइनल में एंट्री मारी थी, हर कोई खुशी में झूम रहा था। लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया। उल्लेखनीय की रेसलर विनेश फोगाट ने दो दमदार प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देकर पेरिस ओलंपिक्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। पिछली दो ओलंपिक की निराशा को पीछे छोड़ते हुए विनेश ने पहले राउंड में पिछली ओलंपिक्स चैंपियन को शिकस्त दी थी। इस उलटफेर भरी जीत के बाद उन्होंने यूक्रेन की अनुभवी पहलवान को हराकर अंतिम चार में जगह पक्की कर ली थी। जानकारों की मानें तो इस बात का विनेश को पहले ही पता चल गया था। यही वजह है कि वह बाउट के बाद सीधे स्कीपिंग करने चली गई थीं, जिससे वेट को मैनेज किया जा सके, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उनका 100 ग्राम वेट अधिक होना ही भारत की सारी उम्मीदों पर भारी पड़ गया। हालांकि, इसे ध्यान रखना सिर्फ विनेश का काम नहीं है। टीम के साथ कोच होते हैं और पूरा सपोर्ट स्टाफ इसका ध्यान रखता है, लेकिन यह गलती कैसे हुई यह हैरान करने वाली है।पहले ही राउंड में विनेश के सामने जापान की रेसलर वाई सुसाकी थीं। पचास किलोग्राम भार वर्ग में सुसाकी ने तोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था। मगर इससे भी बड़ी बात यह थी कि इस वर्ल्ड नंबर वन रेसलर ने इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने के बाद से कोई मुकाबला गंवाया नहीं था। सुसाकी ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप्स से ओलंपिक्स तक कुल 13 बार फाइनल खेला था और हर बार गोल्ड मेडल लेकर ही लौटी थीं। विनेश के खिलाफ पहले टाइम पीरियड में सुसाकी ने एक अंक बनाकर बढ़त ली। विनेश को इस दौरान कोई अंक नहीं मिला। सुसाकी ने दूसरे पीरियड में भी एक अंक जुटाया। विनेश ने अपनी एक मजबूत पकड़ के जरिए दो टेक्निकल पॉइंट्स अर्जित किए। मुकाबला कांटे का चल रहा था मगर अंकों में बढ़ोतरी नहीं हो रही थी। विनेश ने आखिरी लम्हों में एक अंक जुटाकर यह कुश्ती 3-2 से जीत ली। क्वॉर्टर फाइनल में विनेश का सामना यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से हुआ। ओक्साना यूरोपियन चैंपियन रह चुकी हैं और वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में भी ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। विनेश ने इस मुकाबले में शुरू से दबदबा बनाया। तीन मिनट के पहले टाइम पीरियड में विनेश ने दो टेक्निकल पॉइंट्स लेकर बढ़त हासिल की। दूसरे पीरियड की शुरुआत में उन्होंने फिर से एक साथ दो पॉइंट्स हासिल किए। इस दौरान ओक्साना ने वापसी करते हुए एक दफा विनेश को सेंट्रल सर्किल से बाहर करने की कोशिश की और अंक जुटाए। आखिरी कुछ सेकंड्स में रोक्साना अंक जुटाने के लिए हड़बड़ी में दिखीं। उन्होंने इस पीरियड में 2-1-1-1 पॉइंट्स अर्जित किए। हालांकि, विनेश पहले ही छह पॉइंट्स पर पहुंच चुकी थीं। 
#Olympic #France #Italy #India #wrestler #Vinesh Phogat #gold medal #champion #Olympic game #Shabdghosh #Mohanlal Modi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ