छतरपुर, शब्दघोष। भारत बंद के आव्हान के चलते शहर में दिनभर हंगामे के हालात बनते रहे। जहां बहुजन समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित अन्य समर्थकों ने एकजुट हो कर शक्ति प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जब उपद्रव मचाया तो पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया। इसके अलावा प्रदर्शन के दौरान हवाई फायर करने की बात सामने आई है। शहर के कोतवाली एरिया में प्रदर्शनकारी उपद्रव करते रहे। जहां पुलिस भी अलर्ट रही। बढ़ते उपद्रकू को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला। नजदीकी थानों की पुलिस बुला ली गई। जिसके बाद उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। कथित आंदोलनकारी जबरदस्ती बाजार को बंद कराने की कोशिश कर रहे थे।
#Chhatarpur #Madhya Pradesh #MP #Bharat band #police #lathicharge #fire #firing #SC ST movement #supreme court #shabdghosh #Mohanlal Modi
0 टिप्पणियाँ