Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने सिंधिया की जगह जॉर्ज कुरियन का राज्यसभा नामांकन दाखिल कराया

भोपाल, शब्दघोष। मध्य प्रदेश से बीजेपी द्वारा घोषित राज्यसभा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने आज भोपाल में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। बुधवार सुबह भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री कुरियन सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम डॉ. मोहन यादव व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। सीएम मोहन ने कुरियन को बधाई दी और वही श्री कुरियन के नामांकन फार्म में प्रस्तावक बने। राज्यसभा के लिए नामांकन का आज यानी 21 अगस्त आखिरी तारीख है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश से अभी कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, जिससे कुरियन की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। केरल के कोट्टयम गांव के कनककारी के जॉर्ज कोरियन वर्ष 1980 में जनता दल छोड़कर मात्र 19 साल की उम्र में कुरियन ने BJP ज्वाइन की थी। चार दशक में पार्टी के कई पदों पर रहे जॉर्ज कुरियन राष्ट्रीय कार्यकारी समिति सदस्य,भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। सर्वोच्च न्यायालय में वकालत कर चुके जॉर्ज कुरियन मोदी सरकार 3.0 में बतौर राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस एमपी से उम्मीदवार नहीं उतारती है, तो उन्हें  कोई अड़चन नहीं आएगी और कुरियन राज्यसभा के सांसद निर्विरोध चुने जा सकते हैं। केंद्रीय टेलीकाम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा जाने के बाद खाली हुई सीट के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को उम्मीदवार घोषित किया है । विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से सीट भाजपा के खाते में जाना तय हैं। हालांकि मध्य प्रदेश की खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए दावेदारों में कई नाम जुड़े थे, जिनमें पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और केपी सिंह यादव का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था। 
#election #rajyasabha #member of parliament #MP #BJP #Madhya Pradesh #Congress #chief minister #Dr Mohan Yadav #Narottam Mishra #Jay Bhan Singh pavaiya #Jyotiraditya sindhiya #Guna #Shivpuri #Ashoknagar #George Korean #ShabdGhosh #Mohanlal Modi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ