गुना, शब्दघोष। जिले के एक तलाब में दो युवकों के डूबने का दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में डूबने से दोउ युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। युवकों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिससे मिली जानकारी के अनुसार सकतपुर तालाब में डूबने से 2 युवकों राजपाल और रामप्रताप लोधा की मौत हो गई। दोनों युवक तालाब में नहाने गए थे। पहले एक युवक तालाब में डूबने लगा तो दूसरा युवक पहले युवक को बचाने के चक्कर में तालाब में उतरगया। फल स्वरुप दूसरे युवक की भी मौत हो गई। बताया जाता है कि नहाते समय अचानक से एक युवक का पैर ताजिये के तार में फंसने से डूबने लगा तो दूसरा बचाने के लिए आया तो उसकी भी मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोनों के शव को बाहर निकाला। बताया जाता है कि इस तालाब में हर साल डूबने कई लोगों की मौतें हो जाती है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांचमें लिया है।
#Guna #Madhya Pradesh #Shivpuri #MP #takhatpur #sakatpur #police #swimming pool #crime #ShabdGhosh #Mohanlal Modi
0 टिप्पणियाँ