Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

pipe factory में भीषण अग्निकांड। आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी

 धार, शब्दघोष। जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया से  इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्लास्टिक के पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से आस पास के इलाके में हड़कप मच गया है। आग की उठती लपटों को जब लोगों ने देखा तो तुरंत घटना की जानकारी दमकल को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। बड़ी संख्या में मौके पर पाइप होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया है। बता दें कि ये आग धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में मंगलवार सुबह 7 बजे लगी है। आग लगने की वजह फ़िलहाल सामने नहीं आई है। दमकल की टीम फ़िलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश  कर रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी तरह की कोई जनहानि की सूचना सामने  नहीं आई है। मामला पीथमपुर के सेक्टर 1 और 3 के बॉर्डर का है. यहां फिगनेट नाम की फैक्ट्री में आग लगी है. बताया जा रहा है कि कंपनी सीट और प्लास्टिक का पाइप बनाने का काम करती है. पीथमपुर पुलिस भी मौके पर मौजूद है. आग इतनी भीषण है कि नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सकता है। नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा और तीनों थाने का बल भी मौके पर मौजूद है।

#dhaar #Pithampur #pipe factory #pipe factory mein Aag #fire brigade #plastic pipe #Madhya Pradesh #sadghosh #Mohanlal Modi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ