Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

MODI बने NDA संसदीय दल के नेता, Rajnath द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का सभी ने किया अनुमोदन

नई दिल्ली, शब्दघोष। देश के र्यवाहक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का संसदीय नेता चुनलिया गया। उल्लेखनीय है कि उन्हें एनडीए संसदीय दलका नेता बनाने का प्रस्ताव भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथसिंह द्वारा रखा गया। इसके बाद एनडीएमें शामिल अनेक राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें अपना नेता माना और पूरे कार्यकाल तक उन्हें समर्थन मुहैया करने का आश्वासन दोहराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों के नेता पुरानी संसद भवन के सेंट्रल हालमें मौजूद रहे। इस दौरान तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू और जनता दलयूनाइटेड के नेता नीतीशकुमार की विशेषरूप से मौजूदगी रही। इस महत्वपूर्ण बैठक का समापन नरेंद्रमोदी के धन्यवाद भाषण के साथ हुआ। बैठक में अनेक प्रांतो के ऐसे मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे जिनकी पार्टियां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को अपना समर्थन मुहैया करा रही हैं 
#NDA #National democratic alliance #Narendra Modi #prime minister #Rajnath Singh #Chandrababu Naidu #Telugu Desam party #TDP #Janata dal United #JDU

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ