Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

लूटपाट के दौरान बदमाशों ने की युवक हत्या

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी

Budaun Crime Scene ,Robbery Murder ,Investigation ,Police at Crime Scene ,Allehpur Village ,Youth Murdered ,Uttar Pradesh ,Police,

शब्‍दघोष, बदायूं, 24 मई -
जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव अल्लेहपुर की मढैया में गुरुवार रात लूटपाट के इरादे से घर में घुसे आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी। बदमाशों ने युवक के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे ब्याज पर रुपये देने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।महेश, जो संभल जिले के चकरपुर गांव का निवासी था, पिछले कई सालों से अपनी पत्नी ममता और दो बच्चों के साथ इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव अल्लेहपुर की मढैया में रह रहा था। गुरुवार रात महेश अपने घर में सो रहा था, तभी नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर महेश और उसकी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और लूटपाट करने लगे।

महेश ने एक बदमाश के चेहरे से नकाब हटा दिया और उसे पहचान लिया। जैसे ही महेश ने यह बात बदमाश को बताई, बदमाश ने उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बदमाश महेश की हत्या करने के बाद घर में रखे 40 हजार रुपये और जेवर लेकर फरार हो गए। #Budaun #Robbery #Murder #CrimeNews #UttarPradesh #PoliceInvestigation #BudaunCrime #Islamnagar

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ