पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे ब्याज पर रुपये देने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।महेश, जो संभल जिले के चकरपुर गांव का निवासी था, पिछले कई सालों से अपनी पत्नी ममता और दो बच्चों के साथ इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव अल्लेहपुर की मढैया में रह रहा था। गुरुवार रात महेश अपने घर में सो रहा था, तभी नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर महेश और उसकी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और लूटपाट करने लगे।
महेश ने एक बदमाश के चेहरे से नकाब हटा दिया और उसे पहचान लिया। जैसे ही महेश ने यह बात बदमाश को बताई, बदमाश ने उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बदमाश महेश की हत्या करने के बाद घर में रखे 40 हजार रुपये और जेवर लेकर फरार हो गए। #Budaun #Robbery #Murder #CrimeNews #UttarPradesh #PoliceInvestigation #BudaunCrime #Islamnagar
0 टिप्पणियाँ