Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा सांसद का वीडियो वायरल इस बार 25 हजार वोटों से हार जाऊंगा

मोहनलालगंज में भाजपा सपा और बसपा के बीच कड़ा मुकाबला

कौशल किशोर ,भाजपा सांसद ,मोहनलालगंज ,चुनाव प्रचार ,वायरल वीडियो ,2024 लोकसभा चुनाव ,सपा उम्मीदवार ,बसपा उम्मीदवार,

शब्‍दघोष,लखनऊ, 16 मई: उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कौशल किशोर अपने कार्यकर्ताओं से नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं कि इस बार चुनाव में वह 25 हजार वोटों से हार सकते हैं।वायरल वीडियो में कौशल किशोर कार्यकर्ताओं से कहते दिख रहे हैं, "इस बार 25 हजार वोटों से हार जाऊंगा, इससे ज्यादा कुछ नहीं। यह ना कहिए कि कार्यकर्ता वोट मांगने कैसे जाएंगे।" उन्होंने अपने समर्थकों को बताया कि "मैं पहली बार 13 हजार वोटों से हारा था, दोबारा 17 हजार वोटों से हारा, और अबकी 25 हजार वोटों से हार जाऊंगा।"

मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर 2014 से भाजपा का कब्जा है, जहां मोदी लहर का असर देखा गया था। इस बार भी भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद कौशल किशोर को तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार आर.के. चौधरी ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को प्रत्याशी बनाया है।इस बार का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है और वीडियो के वायरल होने के बाद कौशल किशोर की स्थिति पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। भाजपा के अंदरूनी मतभेद और चुनावी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि इस वायरल वीडियो का आगामी चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा और भाजपा अपनी स्थिति को कैसे संभालती है।


#भाजपा #कौशलकिशोर #मोहलालगंज #चुनाव #वायरलवीडियो #सपा #बसपा #लोकसभा2024

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ