Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

हे भगवान ! ये तो गजब हो गया, BJP की चुनावी रैली ट्रेन में !

नामांकन के लिए निशिकांत दुबे ने देवघर से रवाना हुए, लिया भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद

Nishikant Dube, BJP, नामांकन, गोड्डा, लोकसभा

शब्‍दघोष,गोड्डा, 10 मई:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी और सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा लोकसभा सीट के लिए चौथी बार नामांकन पत्र दाखिल किया है। राज्य की इस हॉट सीट पर अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने का काम सात मई से शुरू हो गया है।निशिकांत नामांकन के लिए परिजनों और समर्थकों के साथ देवघर से शुक्रवार को ट्रेन से गोड्डा के लिए रवाना हुए। पूर्व में उन्होंने देवघर में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। उनकी पत्नी अनामिका गौतम, पुत्र कनिष्कांत दुबे और माहिकांत दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता व समर्थक भी इस संबंध में उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव 2019 में निशिकांत दुबे ने यह घोषणा की थी कि अगली बार यदि पार्टी ने टिकट दिया तो नामांकन करने 2024 में गोड्डा ट्रेन से जायेंगे। निशिकांत ने कहा कि जिस प्रकार वर्ष 2009 में गोड्डा संसदीय क्षेत्र की जनता का उन्हें अपार समर्थन व स्नेह मिला था उसी प्रकार इस बार भी जनता का पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही कहा कि यह उनके लिए बड़ी बात है।


#निशिकांतदुबे #भाजपा #लोकसभा #नामांकन #गोड्डा #Madhyapradesh #shabdghosh #शब्‍दघोष #shabdghoshnews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ