ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचा विदेशी मेहमानों का प्रतिनिधिमंडल
भोपाल। कॉमनवेल्थ समूह और मित्र देशों के सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल आज मध्य प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय स्थल पर पहुंचा। आगंतुकों में युगांडा के एविच पोलर ऑक्विर, नेपाल के उदय शमशेर, जे बी राणा, डॉ जयकांत रावत, श्रीलंका के काकुलन्दाला, लियानाग सुमुदु डिलांग, मॉरीशस के विजय माकन, वियतनाम के त्रान्थान हांग, इसराइल के एरियल बुल्सस्टैंन आदि प्रमुख रहे। मध्य प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के प्रांत प्रमुख डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने उन्हें संस्था की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी एवं वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने ने सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कृतित्व पर आधारित साहित्य सभी विदेशी मेहमानों को भेंट किया। ब्लाइंड क्रिकेट संबंधी संभावनाएं किन-किन देश में तलाशी जा सकती हैं , इस बाबत प्रतिनिधि मंडल के साथ विचार विमर्श किया। इस अनौपचारिक कार्यक्रम में डॉ राघवेंद्र शर्मा ने मध्य प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश स्तर पर "बाल सेवा" और "ब्लाइंड क्रिकेट" के क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए हैं। इनमें आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर बच्चों की सहायता करना और दूरस्थ अंचलों में अभियान चलाकर प्रतिभाओं को खोजना, उन्हें उचित प्रशिक्षण देकर प्रतिस्पर्धा के उचित अवसर प्रदान करना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसी के चलते अनेक विपदाओं में उलझे हुए बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने की सफलता मिली है। जबकि प्रदेश में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्लाइंड क्रिकेट मैच सफलता पूर्वक आयोजित किया जा चुके हैं। इस दौरान डॉ भारती शर्मा, एडवोकेट रूप सिंह किरार, भूपेश भार्गव, सोनू गोलकर, ओमप्रकाश पाल, राजाराम आचार्य, कर्नल इशांत, राजेश शुक्ला, मोहनलाल मोदी सहित अनेक लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ