रायपुर, शब्दघोष। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है। ब्लास्ट में 10 से 12 लोगों के मरने और कई के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है। फैक्ट्री में 800 से ज्यादा लोग काम करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रत्येक शिफ्ट में काम से कम 100 लोग फैक्ट्री के अंदर होते ही हैं। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के आसपास लोगों की भीड़ जमा है। ब्लास्ट का धमाका आसपास के अनेक गांवों में 100 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में सुना गया। घटना में घायल हुए कुछ लोगों को रायपुर के मेहाकारा रेफर किया गया है। इसके अलावा नजदीकी अस्पताल में भी कई लोगों को भर्ती कराया गया है। धमाका इतना भयंकर था कि नौ लोगों के चीथड़े उड़ जाने की खबर मिल रही है। फैक्ट्री का मजबूत स्ट्रक्चर भी धमाके की चपेट में आकर ध्वस्त हो चुका है। मौत के आंकड़ों की पुष्टि नहीं हुई है कोई भी अधिकृत व्यक्ति अथवा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है
घटना के 4 घंटे गुजर जाने के बाद भी यहां पर किसी भी प्रकार का सुरक्षा दस्ता नहीं पहुंचा।
#Chhattisgarh #Raipur #bemetara #borsi #blast #rescue #exclusive #explosive #
0 टिप्पणियाँ