भोपाल, शब्दघोष। देर रात बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी और फिर तलवार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के शरीर पर दो गोलियां लगी, जबकि तलवार से एक उंगली कट गई और सिर पर भी चोट आई है। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला मंगलवारा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, रविवार देर रात अल्पना टॉकीज रोड पर दो कार से आए बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पहले गोली चलाई फिर तलवार से हमला कर दिया। हमले में स्टेशन निवासी आमिर खान गंभीर रूप से घायल हो गया।आमिर के पेट और एक पैर में गोली लगी है। वहीं तलवार से आमिर के सिर पर चोट आई और एक उंगली कट गई। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। वारदात को अंजाम देने का बाद आरोपी शानू टपोरी, जुबेर कील, अरबाज हर्फ भाईयों एन्टी फरदीन फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#Aamir Khan #Gangwar #firing #attack #Bhopal #capital #rajdhani #police #crime #bullet #casualty
0 टिप्पणियाँ