Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण के घर में तेंदुआ घुसा, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

तेंदुआ ,रेस्क्यू ,बुधनी ,मध्य प्रदेश वन विभाग ,ग्रामीणों का हड़कंप,

शब्‍दघोष,बुधनी, मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के बुधनी जिले में एक ग्रामीण के घर में अचानक तेंदुआ घुसने से बड़ी हलचल मच गई। लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी और वन विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू में किया।तेंदुआ की घुसपैठ का मामला बुधनी के वन परिक्षेत्र लाड़कुई के किशनपुर गांव में एक ग्रामीण प्रहलाद सिंह के घर में तेंदुआ की घुसपैठ की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तत्परता से काम में लग गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन का आयोजन देर रात हुई सूचना के बाद, वन विभाग के अधिकारी सहित वन कर्मी तत्परता से ग्राम में पहुंचे और तेंदुए का रेस्क्यू करने में कामयाब रहे। टीम ने मादा तेंदुए को सुरक्षित रूप से ट्रेंकुलाइजर कर पिंजरे में भरकर भोपाल ले जाया।ग्रामीणों में हड़कंप रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौके पर जमा हो गई थी। इसे देखकर वायुसेना और ग्रामीण संगठनों में भी हलचल मच गई। आशंका है कि तेंदुआ गांव के निवासियों के लिए खतरा बन सकता था।

इस घटना से बुधनी के लोगों में चिंता की भावना उत्पन्न हो गई है और वन विभाग को तत्परता से इस समस्या का समाधान करने का काम करते रहने की आशा है।



  1. #तेंदुआ #बुधनी #वनविभाग #रेस्क्यू #मध्यप्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ