Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

महाकाल मंदिर में रील बनाने पर लगेगी पाबंदी श्रद्धालुओं को दी गई चेतावनी

 सुरक्षा में होगा और संभाल

महाकाल मंदिर, श्रद्धालु, सुरक्षाकर्मी, रील, अनुशासन, नियमों, कार्रवाई, मंदिर प्रबंध

शब्‍दघोष,उज्जैन श्रद्धालुओं को स्पष्ट चेतावनी: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन की अभिलाषा लेकर हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन अब मंदिर प्रबंध के निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।*

मंदिर प्रबंध में सख्ती की घोषणा:नवागत प्रशासक मृणाल मीना ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बनाई जाने वाली रील पर पाबंदी लगा दी है। उनका कहना है कि अब कोई भी श्रद्धालु मंदिर में रील नहीं बनाएगा, और अगर कोई यह नियम उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।*

सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट का मामला: महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षाकर्मी शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति, संगीता चांगेसिया को युवतियों ने रील बनाने की कोशिश पर मारपीट की थी।*

अनुशासन में होगा संभाल:मंदिर प्रबंध समिति के नए प्रशासक मृणाल मीना ने सुरक्षा में सख्ती की घोषणा की है और अब अनुशासन में होगा संभाल। श्रद्धालुओं को अच्छी से व्यवस्था मिलेगी और नियमों का पालन करने की स्थिति होगी।


#महाकालमंदिर #उज्जैन #रीलपाबंदी #सुरक्षा #मंदिरप्रबंध #अनुशासन 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ