Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सुरक्षा बलों ने लगाया लाशों का ढेर, मतदान से पहले दहशत फैलाने का था बड़ा प्लान,

शब्दघोष, रायपुर/कांकेर। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान के पहले दहशत फैलाना और मतदान को दुष्प्रभावित करना नक्सलियों का पुराना शगल रहा है। संभवत इस बार भी यह लोग मतदान से ठीक पहले बड़ी विस्फोटक कार्रवाई करके क्षेत्र में दहशत फैलाना चाहते थे। अपनी इसी मंशा के चलते यह नक्सली छोटी बेठिया इलाके में एकत्रित होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहे थे। लेकिन ऐन वक्त पर मुखबारी मिल जाने से बीएसएफ और पुलिस के मिले-जुले ऑपरेशन ने उनकी मंशा सफल नहीं होने दी और नक्सलियों की लाशों का ढेर लग गया। जबकि सुरक्षा बलों के एक इंस्पेक्टर, दो जवानों के घायल होने की खबर मिली है। जिनका रायपुर में इलाज चल रहा है और सभी खतरे के बाहर बताए गए हैं। अच्छी बात यह रही की इस मुठभेड़ में टॉप नक्सली कमांडर और लाखों के इनामी शंकर राव एवं ललिता जैसे नक्सली भी मार गिराए गए। नक्सली बड़े पैमाने पर आतंक फैलाना चाहते थे यह इस बात से प्रमाणित हो गया है, क्योंकि इनके पास से भारी असलहा बरामद किया गया है। जप्त किए गए समान में सात एके-47 राइफलें, दो इंसांस, दो थ्री नोट 3 की रिवाल्वरें, एक लाइट मशीन गन और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री शामिल है। अब सूचना देने वालों को पुरस्कृत और सम्मानित करने की तैयारी है। साथ ही क्षेत्रीय निवासियों की सुरक्षा के लिए भारी पैमाने पर सशस्त्र बल तैनात किया जा रहा है।
#Chhattisgarh #Kanker #naxalite #encounter #police #Home minister #election #Shankar Rao #Raipur #inspector general #Lalitha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ