Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्नी ने राशन और काम के बारे में पूछा तो पति ने कर दी पिटाई,मामला दर्ज




शब्‍दघोष,भोपाल: एक घरेलू विवाद के चलते, एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा। पत्नी ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया। घटना का आरोपी पति सरफराज मंसूरी (28) है, जो सिकंदराबाद कॉलोनी का रहने वाला है। उसकी पत्नी रुखसार (25) ने बताया कि वह भिश्ती मोहल्ला में रहती है। रुखसार ने कहा कि उनके घर का राशन खत्म हो गया था, इसलिए उसने अपने पति से राशन लाने के लिए कहा। उसने यह भी पूछा कि वह काम धंधे पर क्यों नहीं जाता है।

महत्‍वपूर्ण खबर -  निजी अस्पताल: बिल भुगतान न होने पर शवों को बंधक नहीं बना पाएंगे

इस पर सरफराज ने उसे गाली-गलौज करने शुरू कर दिया। उसने उसके बालों को पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसों से उसे बुरी तरह पीटा। उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।रुखसार ने कहा कि वह अपने पति के हाथों से बचने के लिए भागकर सदर बाजार थाना पहुंची। वहां पर उसने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने सरफराज के खिलाफ धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान करना) और 506 (जान से मारने की धमकी देना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वे उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश में लगे हुए हैं।



#Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #Crime 
#domesticdispute








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ