Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में एक और बड़ी कार्रवाई

हरदा, पटाखा फैक्ट्री, ब्लास्ट,


शब्‍दघोष,हरदा : मध्य प्रदेश के हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में निलंबित होने की घटना हुई है। यहां श्रम अधिकारी को लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में 11 लोगों की मौत हो गई थी। जिला पंचायत की रिपोर्ट के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेंद्र सिंह ठाकुर को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के अनुसार की गई है। महेंद्र सिंह ठाकुर का निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय कार्यालय सहायक होशंगाबाद रखा गया है।

imp - पंतजलि की नकली प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पर छापेमार

बीते 6 फरवरी को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस खतरनाक विस्फोट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई थीं और गाड़ियां जल कर राख हो गई थी।


#हरदा #पटाखा_फैक्ट्री #ब्लास्ट #श्रम_अधिकारी #निलंबित #मध्य_प्रदेश #हादसा #सुरक्षा #सुरक्षा_कानून #जख्मी #निरीक्षण


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ