Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा ने मध्य प्रदेश के 24 उम्मीदवारों की सूची जारी की, शिवराज और सिंधिया को मिला टिकट

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से बनाया गया उम्मीदवार 



शब्‍दघोष, भोपाल:भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली सूची का ऐलान किया है, जिसमें मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए नामों का सार्वजनिक किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से उम्मीदवार बनाया गया है। इसमें 13 सांसदों को फिर से टिकट दिया गया है और 11 सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 195 सीटों के नामों पर मुहर लगी है। वहीं, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हारे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मंडला और गणेश सिंह को सतना से फिर से टिकट मिला है। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को भी दमोह से उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो से चुनाव लड़ेंगे।

महत्‍वपूर्ण खबर -   भाजपा नेता के ढाबे पर बनाई चाय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने

मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का नाम 

इस सूची में पूर्व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। साथ ही, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, 13 सांसदों को भी रिपीट किया गया है, जो पिछले चुनावों में भाजपा के लिए अपनी सीटों पर विजयी रहे थे। इस बार की सूची में 11 सीटों पर नए चेहरे को भी उतारा गया है। इनमें से पांच सांसदों ने पहली बार विधानसभा चुनाव में भाग लिया था, और उन्हें टिकट दिया गया है।

2019 के लोकसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में भाजपा ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार से पराजित हो गए थे। इस बार गुना सीट पर उतरने वाले यादव का टिकट काटा गया है, जिन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पिछले चुनावों में हराया था। सिंधिया खुद गुना से तीन बार सांसद रहे हैं। 

5 सीटों पर नाम अभी संशय में 

मध्य प्रदेश में इंदौर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, धार और उज्जैन सीटों पर अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है। चुनावी रणनीति में भाजपा अब भी काम कर रही है, लेकिन कुछ सीटों पर अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान बाकि है। यहाँ तक कि छह सीटों पर भी किसे टिकट मिलता है और किसका कटता है यह देखना अभी बाकी है। 

नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

इसके अलावा, नामांकन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई है, जिससे उम्मीदवारों को अधिक समय मिल सके। इस तरह, भाजपा ने चुनावी अभियान की तैयारियों में गति बढ़ाते हुए अपनी पहली सूची जारी की है, जिससे चुनावी माहौल में चार चाँद लगाने की कोशिश की जा रही है।

मध्य प्रदेश से इन नामों का किया ऐलान

  • मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
  • भिंड- संध्या राय
  • ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा
  • गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सागर- लता वानखेड़े
  • टीकमगढ़- वीरेंद्र खटीक
  • दमोह- राहुल लोधी
  • खजुराहो- वीडी शर्मा
  • सतना- गणेश सिंह
  • रीवा- जनार्दन मिश्रा
  • सीधी- डॉ राजेश मिश्रा
  • शहडोल- हिमाद्री सिंह
  • जबलपुर- आशीष दुबे
  • मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
  • होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी
  • विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
  • भोपाल- आलोक शर्मा
  • राजगढ़- रोडमल नागर
  • देवास- महेंद्र सिंह सोलंकी
  • मंदसौर- सुधीर गुप्ता
  • रतलाम- अनीता नगर सिंह चौहान
  • खरगोन- गजेंद्र पटेल
  • खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
  • बैतूल- दुर्गादास उइके



#Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #politics #BJP #JyotiradityaScindia #Guna  #vidisha #shivrajsingh  
#भाजपा   #मध्यप्रदेश  #लोकसभाचुनाव  #शिवराज  #सिंधिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ