शब्दघोष,भोपाल। छिंदवाड़ा से कई कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होंगे इस उद्देश्य को लेकर पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से की मुलाकात अशोक साहू अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू महा संग़ठन मध्य प्रदेश एवं यमन साहू जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू महासभा एवं राष्ट्रीय हिन्दू महा सभा । दोनों के सयुंक्त नेतृत्व मे पूर्व गृह मन्त्री नरोत्तम मिश्रा से भोपाल स्तिथ निवास पर भेट की एवं छिंदवाड़ा से 5000 कांग्रेस कार्यकर्ता को भाजपा मे शामिल करवाने की रणनीति पर चर्चा हुई। छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को पार्टी का प्रत्यासी बनाने पर छिंदवाड़ा सीट जिताकर देने का नेताओं को आश्वासन दिया। विवेक बंटी साहू युवा चेहरा है एवं जनता के बीच में लोकप्रिय एवं छिंदवाड़ा में काफी दिनों से जनसेवा एवं मानव सेवा में लगे हैं। अगर बंटी साहू को टिकट मिलता है तो साहू समाज का उत्साह एवं मनोबल बढ़ेगा ही, साथ में सभी जातियों एवं समुदायों का समर्थन भाजपा के लिए सुगम हो पाएगा।
#BJP #chindwara #congress #Narottam mishra #sahu #Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #Bhopal
0 टिप्पणियाँ