Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

तिब्बत को नहीं माना चीन का हिस्सा

 अमरीका ने चीन की वन चाइना नीति को चुनौती दी, अमेरिकी कांग्रेस में पेश हुआ विधेयक


शब्‍दघोष ,वाशिंगटन: चीन की बढ़ती मनमानी को रोकने के लिए अमरीका ने एक बड़ा कदम उठाया है। अमरीकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में चीन के खिलाफ एक विधेयक पेश किया गया है, जिसमें चीन की वन चाइना नीति को खुलेआम चुनौती दी गई है। इस विधेयक में चीन-तिब्बत विवाद को सुलझाने की मांग की गई है। इस विधेयक को दोनों ही दलों ने अपना समर्थन दिया है।

यह विधेयक अब अमरीकी सीनेट (अपर हाउस) में पेश किया जाएगा। इस विधेयक को सांसद जिम मैक्सवर्न और माइकल मैक्कॉल ने पेश किया है। खास बात ये है कि विधेयक में चीन के उस दावे को खारिज किया गया है, जिसमें चीन, तिब्बत को अपना हिस्सा मानता है।

अमरीकी सांसद टॉड यंग ने कहा है कि यह बिल तिब्बत के लोगों को अपनी बात कहने का हक देगा। इसके साथ ही यह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और तिब्बत के बीच विवाद सुलझाने के लिए सीधी बातचीत पर भी जोर देता है। चीन और तिब्बत के बीच 2010 के बाद कोई बातचीत नहीं हुई।

चीन के तिब्ब्त में हमले के कारण बड़ी संख्या में तिब्ब्ती नागरिक भारत में शरणार्थी के रूप में जीवन काट रहे हैं। इसमें तिब्बितयों के गुरु दलाई लामा भी शामिल हैं। वह अरुणाचल प्रदेश के रास्ते भारत आए थे। तब से वह यहीं पर रह रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में बाकायदा इनकी संसद है और इनके मंत्री हैं जो अपने समुदाय के लिए अनवरत काम कर रहे हैं।


#Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष  #shabdghoshnews #china #america #Tibbat



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ